दंगल गर्ल और अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फौगाट पहली दिसंबर को अपने मंगेतर विवेक सुहाग के साथ परिणय सूत्र में बंध जाएंगी। बिना दहेज की यह शादी बबीता के पैतृक गांव बलाली में ही संपन्न होगी।

विवेक महज 21 लोगों की बारात लेकर बबीता की डोली लेने पहुंचेंगे। शादी समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आमिर खान, सनी देओल समेत अन्य बॉलीवुड और खेल हस्तियों को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। बबीता के भाई राहुल फौगाट ने इसकी पुष्टि की है।
राहुल के अनुसार 18 मई को झज्जर जिले के मातनहेल निवासी विवेक सुहाग से बबीता की सगाई हुई थी। अब विवेक के परिजनों से बातचीत के बाद शादी की तारीख पहली दिसंबर तय हुई है। महज 21 बारातियों के साथ विवेक बलाली पहुंचेंगे और शादी की रस्में वहीं पूरी होंगी।
इस दौरान डीजे का भी कोई शोर नहीं होगा। 2 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन होगा। शादी समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गौरतलब है कि बबीता जहां कुश्ती में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान दर्ज करवा चुकी हैं वहीं विवेक भी अखाड़े से जुड़े हैं और भारत केसरी रह चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal