माफिया डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी का आज दोपहर में भारी सुरक्षा के बीच वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुन्ना बजरंगी के 14 वर्षीय पुत्र समीर सिंह ने मुखाग्नि दी। 
शवयात्रा में लगभग 100 वाहनों से लोग चल रहे थे। पुलिस उसमें शामिल लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही सुरक्षित ढंग से शवयात्रा को जिले की सीमा पार कराने में मुस्तैद थे। इस दौरान गांव से लेकर बाहर तक भारी भीड़ जमा रही। दूसरे जिलों के लोग भी यहां देखे गए। इस दौरान वाराणसी की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया था। जिले की सीमा में शवयात्रा के पहुंचते ही स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। पुलिस व पीएसी की सुरक्षा में शव को मणिकार्णिका घाट ले जाया गया। इस दौरान बजरंगी के समर्थन में लोग नारे लगा रहे थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal