किस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान देश के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए आम चुनाव में जीत का दावा किया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ अध्यक्ष ने कहा कि इस जीत के साथ उन्हें देश की सेवा करने का अपना सपना पूरे करने का मौका मिला है।खान ने कहा, ‘मैं अल्लाह का शुक्रिया करता हूं कि 22 साल संघर्ष करने के बाद उन्होंने मेरी दुआओं का जवाब दिया।’ इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने का ऐलान होते ही ट्विटर पर बधाइयों का तांता लग गया।
प्रख्यात सांख्यिकीविद मोहनदास मेनन से ट्वीट किया, ‘इमरान खान अब पूर्व फिजी प्रधानमंत्री (बाद में राष्ट्रपति) कमीसेसे मारा (रातु सर कमीसेसे कपाईवई टुइमासिलाई मारा) जैसी जिम्मेदारी निभाएंगे, जिन्होंने फिजी राष्ट्रीय टीम के लिए दो प्रथम-श्रेणी मेच खेले।’
Imran Khan will emulate former Fijian PM (later President) Kamisese Mara (Ratu Sir Kamisese Kapaiwai Tuimacilai Mara), who had appeared in two first-class matches for the Fiji national team against Otago and Canterbury during Fiji's cricket tour of New Zealand in 1953/54.
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) July 27, 2018
संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, ‘इमरान ऊंची मंजिल बनाने में उस्ताद हैं और उस पर पहुंचने में भी। शुभकामनाएं और गुड लक मेरे क्रिकेट के हीरो इमरान खान।’
Imran is the epitome of setting the bar high and reaching it. Congratulations & good luck to my cricketing hero, Imran Khan!
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) July 27, 2018
इयान बिशप ने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री को मेरी दिल से शुभकामनाएं प्रधानमंत्री इमरान खान। गर्व हुआ जानकर कि पूर्व खिलाड़ी अब देश का नेतृत्व महत्वपूर्ण भूमिका के लिए करेगा। वह शानदार नेतृत्व करके उदाहरण स्थापित करे। इंशाल्लाह।’
My heartiest congratulations to the new Prime minister of Pakistan; Prime Minister Imran Khan. Proud to know an outstanding former player could achieve such an important role in leading ones country. May he lead with integrity and by example. Inshallah🙏🏽🙏🏽.
— Ian Raphael Bishop (@irbishi) July 26, 2018
पाक क्रिकेटरों ने ने इस अंदाज में दी बधाई
कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने इमरान खान के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया था। उन सभी ने सोशल मीडिया पर खान की जीत का जश्न मनाया।
It was in your leadership skip @ImrankhanPTI that we became world champions in 1992. It is in your leadership that we can again become a great democratic country. #voteforkapatan#nayapakistan
— Wasim Akram (@wasimakramlive) July 21, 2018
‘स्विंग के सुल्तान’ वसीम अकरम ने ट्वीट किया, ‘इमरान खान आपके नेतृत्व में हम 1992 वर्ल्ड चैंपियन बने थे। आपके नेतृत्व में हम दोबारा महान लोकतांत्रिक देश बन सकते हैं।’
A special speech from a Great Leader..Very simple, honest and practical..Feeling so proud to be a student of such a Mentor.. Congratulations Skipper @ImranKhanPTI #BehindYouSkipper #NayaPakistan
— Waqar Younis (@waqyounis99) July 26, 2018
वकार यूनिस ने ट्वीट किया, ‘महान लीडर द्वारा विशेष भाषण। बहुत साधारण, इमानदार और प्रैक्टिकल। ऐसे मेंटर का विद्यार्थी होने पर काफी गर्व महसूस कर रहा हूं। शुभकामनाएं कप्तान इमरान खान।’
Congrat PTI and @ImranKhanPTI on a truly historic victory! The 22 yr old struggle has finally paid off & deservedly. Pakistanis have a lot of expectations from u I really hope u lead from the front! I request all opposing parties& media to accept the result and help rebuild 🇵🇰
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) July 26, 2018
शाहिद अफरीदी ने ट्वीट किया, ‘ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई पीटीआई और इमरान खान। 22 साल का संघर्ष काम आया। पाकिस्तानियों को आपसे काफी उम्मीदें हैं और मुझे उम्मीद है कि आप सामने आकर नेतृत्व करेंगे। मैं सभी विरोधी पार्टियों और मीडिया से गुजारिश करता हूं कि नतीजों को स्वीकार करके दोबारा निर्माण करने में मदद करें।’
Congratulations Pakistan.We finally have a true leader & 1 most admired around the world.His sincerity & hard work reflects his success in anything he does. Sport, a hospital & now leading the country. I welcome my 1 & only inspiration @ImranKhanPTI as my country’s Prime Minister
— Azhar Mahmood (@AzharMahmood11) July 26, 2018
अजहर महमूद ने ट्वीट किया, ‘शुभकामनाएं पाकिस्तान। हमारे पास आखिरकार एक सच्चा लीडर है और देश में सबसे ज्यादा आदर किए जाना वाला शख्स। वह जो भी करते हैं, उनकी गंभीरता और कड़ी मेहनत उनकी सफलता में दिखती है। खेल, एक अस्पताल और देश का नेतृत्व। मैं अपने एकमात्र प्रेरक इमरान खान का देश के प्रधानमंत्री बनने का स्वागत करता हूं।’