बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन को मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में स्थानांतरित किया गया है और उनकी जगह फागू चौहान को बिहार का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल का राज्यपाल जगदीप धनखड़ को बनाया गया है और इसी तरह त्रिपुरा का राज्यपाल रमेश बैस को बनाया गया है।बता दें कि नियुक्तियां उन तारीखों से प्रभावी होंगी जब वे अपने संबंधित कार्यालयों का प्रभार ग्रहण करते हैं।

बिहार के नए राज्यपाल फागू चौहान पूर्वी उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मूल निवासी हैं। ये समाजवादी रहे हैं और पहली बार दलित मजदूर किसान पार्टी से विधायक बने थे। वर्तमान में मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से विधायक हैं। इस सीट पर उन्होंने 2017 में जीत हासिल की थी औऱ बसपा उम्मीदवार को सात हजार वोट से हराया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal