बदला मौसम का मिजाज, केदारनाथ-गंगोत्री सहित पहाड़ों पर बर्फबारी

आखिरकार उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला। मौसम ने करवट ली और राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से बारिश का दौर जारी है। निचले इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई है। वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी ने मौसम को और सर्द बना दिया है। केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, मसूरी, चकराता और धनौल्टी जैसे इलाकों में बर्फ की फुहारें गिर रही हैं। मौसम बदलने से ठिठुरन बढ़ी है। बर्फबारी के इंतजार में बैठे लोगों के चेहरे खिल उठे हैं।

राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के साथ हर्षिल और खरसाली क्षेत्र में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो रही है।

पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी
पहाड़ों की रानी मसूरी में लालटिब्बा क्षेत्र में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे मौसम में ठंड बढ़ गई है। लंबे समय बाद बर्फबारी देखने को मिलने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं धनौल्टी में बसंत पंचमी के साथ सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।

चकराता क्षेत्र की ऊंचाई वाली पहाड़ियों लोखंडी, आसमाड़, खड़म्बा, देवबन, मशक, कोटी कंसार और मुंडोई सहित अन्य इलाकों में भी साल की पहली बर्फबारी की फुहारें गिरनी शुरू हो गई हैं। बर्फबारी के साथ पूरे क्षेत्र में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

28 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने के आसार

नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई है और बादल छाए हुए हैं। रुद्रप्रयाग जिले में भी मौसम ने अचानक करवट ली है। आसमान में बादल छाए हैं, तापमान में गिरावट आई है और ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 2300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में ओलावृष्टि, बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 28 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने के आसार हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com