पराठों का स्वाद बढानेंटिप्स
– तवे को बहुत ज्यादा गर्म न करें इससे पराठा जल सकता है और पूरी तरह से पकेगा नहीं. पराठों को हमेशा मध्यम आंच पर धीरे-धीरे सेंकें.
– शुरुआत में आटा ज्यादा और भराई के लिए मसाला कम लें. जैसे-जैसे आप अभ्यस्त हो जाएंगे तो आटे की मात्रा को कम और भरावन की मात्रा को बढ़ा लें.
– आलू पराठे में इडाहो आलू का इस्तेमाल न करें, वे पनीले (पानी छोड़ने वाले) होते हैं. इससे पराठा बेलते समय फट सकता है.
– पराठे को हेल्दी बनाने के लिए कटा-उबला गाजर और मसले हुए मटर मिला सकते हैं.
– आलू के पराठे बनाते समय आलू के मिक्सचर में थोड़ी कसूरी मेथी जरूर डालें. इससे पराठों का स्वाद दोगुना हो जाएगा.
– सत्तू का पराठा बनाने के लिए सत्तू के भरावन में नींबू का रस न मिलाएं अन्यथा इनसें खटास आ जाती है.
– पराठे के आटे में आधा चम्मच तेल और अजवाइन जरूर मिलाएं. इससे उनका स्वाद और भी बढ़ जाएगा.
– पालक पराठे बनाते वक्त पालक को अच्छी तरह धो लें और डंठल पूरी तरह निकाल दें.
– पिज्जा पराठा आम पराठों की तुलना में थोड़ा मोटा बेलें और देर तक पकाएं. इससे स्टफिंग वाली सब्जियां अच्छी तरह पक जाएंगी.
– पराठों में देसी स्वाद चाहते हैं बाजार बटर की जगह देसी मक्खन के साथ खाएं.
– मूली पराठा बनाने से कद्दूकस की हुई मूली को दोनों हाथों से दबाकर उसका पानी अच्छी तरह निचोड़ लें.
– पराठे का आटा हमेशा नरम गूंदें. इससे भरावन भरने के बाद बेलने में आसानी होगी.
– गोभी और प्याज के पराठे बनाते वक्त भरावन में नमक तभी डालें जब लोई तैयार हो जाए. मिश्रण में पहले से नमक मिला देंगे तो वह पानी छोड़ने लगेगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
