आज बुधवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 353.87 अंक टूटकर 38,585.35 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 87.65 अंक के नुकसान के साथ 11,584.30 के लेवल पर बंद हुआ। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में ही गिरावट का रुख रहा।
आज एचडीएफसी, टीसीएस, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल के शेयर 2 से 3 फीसदी तक गिरे। वहीं, मेटल, फार्मा, रियल एस्टेट सेक्टर में खरीदारी नजर आई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.62 अंकों की गिरावट के साथ 38,898.60 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.1 अंकों की कमजोरी के साथ 11,646.85 पर खुला।
सेंसेक्स सुबह 10 बजे 32.02 अंकों की गिरावट के साथ 38,907.20 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.55 अंकों की कमजोरी के साथ 11,666.40 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 238.69 अंक चढ़कर 38,939.22 तथा एनएसई निफ्टी 67.45 अंक बढ़कर 11,671.95 के स्तर पर बंद हुआ।
कल कमजोर वैश्विक रुख के बीच आगामी लोकसभा चुनाव और कंपनियों के तिमाही नतीजों से पहले मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार ने सतर्क रुख अपनाया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal