इस बार के अपने आखिरी आम बजट में केंद्र सरकार टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स में मिलने वाली छूट की लिमिट को बढ़ा सकती है। इसके अलावा केंद्र सरकार इनकम टैक्स के मौजूदा स्लैब में भी बदलाव कर सकती है। अगर टैक्स छूट में लिमिट बढ़ती है तो फिर हर टैक्सपेयर को सीधे-सीधे 50 हजार रुपये का फायदा होगा।

वित्त मंत्रालय के पास आया प्रपोजल
वित्त मंत्रालय के पास इस संबंध में एक प्रपोजल आया है, जिस पर गंभीरता से विचार हो रहा है। इस प्रपोजल में टैक्स में मिलने वाली छूट को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने का प्रस्ताव है। वैसे इसे पहले 5 लाख रुपये करने का प्रस्ताव आया था लेकिन मंत्रालय इस पर राजी नहीं हुआ।
छोटे टैक्सपेयर को सरकार दे सकती है राहत
वित्त मंत्री अरुण जेटली छोटे टैक्सपेयर, खासतौर पर सैलरी क्लास को इनकम टैक्स में राहत दे सकते हैं। इससे उनको बढ़ती हुई महंगाई से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इसके लिए 2.5 लाख से 5 लाख के स्लैब पर लगने वाले सरचार्ज को 10 फीसदी से घटाकर के 5 फीसदी किया जा सकता है।