इराक की राजधानी बगदाद में गोला बारूद के एक डिपो में हुए शक्तिसाली विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, 29 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल बदर ने बताया कि यह विस्फोट दक्षिण बगदाद स्थिति सेना के एक आयुध डिपो में हुआ। सेना का आयुध केंद्र होने के कारण प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देने से मना कर दिया। फिलहाल, सेना की ओर से अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। इराकी सेना इस विस्फोट की जांच कर रही है।