बंद हो जाएगी 435 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से चलने वाली यह कार

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे तेज रफ्तार गाड़ियों में फेमस रही हेनेसी वेनम GT कार को जल्द बंद किया जा सकता है। अमेरिकी कंपनी हेनेसी परफॉर्मेंस इंजीनियरिंग ने साल 2010 में इस कार को उतारा था। हेनेसी वेनम जीटी की टॉप स्पीड 435 किलोमीटर  प्रति घंटा है और 0 से 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे महज़ 13.61 सेकंड लगते हैं। इसी वजह से साल 2013 में इस ने गिनीज़ बुक में भी अपनी जगह बनाई थी। 

अगर सफलता पानी है तो अपने घर में लाएं ये चीजें, होगा फायदा

बंद हो जाएगी 435 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से चलने वाली यह कार

वेनम जीटी आम कार नहीं है, यह इतनी दुर्लभ किस्म की कार है कि छह साल के प्रोडक्शन के दौरान कंपनी ने सिर्फ 12 ही कारें तैयार करीं, इन में एक तो प्रोटोटाइप मॉडल ही था। 12 में से छह मॉडल हार्डटॉप थे और बाकी छह रोडस्टर मॉडल थे।

इस वीकेंड घर पर ऐसे बनाएं वेज आमलेट, बनाने में है आसान

वेनम जीटी को विदाई देने के लिए कंपनी आखिरी कार बना रही है, इसे फाइनल एडिशन नाम दिया गया है। इसे ब्लू शेड और व्हाइट स्ट्राइप्स में पेश किया जाएगा। इस में 7.0 लीटर का स्टैंडर्ड ट्विन टर्बो वी-8 इंजन लगा होगा, इसकी पावर 1451 बीएचपी (1471 पीएस) होगी। दिलचस्प बात ये है कि इस आखिरी कार को भी अब कोई नहीं खरीद सकता, ये पहले ही 8.17 करोड़ रूपए (1.2 मिलियन डॉलर) में बिक चुकी है। अपने प्रोडक्शन के छह सालों में वेनम जीटी की ताकत में जोरदार इजाफा हुआ। शुरू में इसकी ताकत 1000 बीएचपी थी, जो 1451 बीएचपी तक पहुंची। इस कार का वजन महज़ 1245 किलोग्राम है। कंपनी के फाउंडर और सीईओ जॉन हेनेसी के मुताबिक वेनम जीटी की जगह लेने वाली वेनम एफ5 को इस साल के अंत तक पेश किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com