बिहार: नालंदा में दहेज प्रताड़ना का नया रूप सामने आया है। मांग पूरी नहीं होने पर पति व ससुराल के अन्य सदस्यों की रजामंदी से चचेरे देवर ने बहू से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।
घटना सारे थाना क्षेत्र के एक गांव में एक सप्ताह पहले घटी है। आरोपियों ने पंचायत का दबाव बनाकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। पंचायत से इंसाफ नहीं मिलने पर पीड़िता ने मंगलवार की शाम महिला थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला ने चचेरे देवर रजनीश कुमार, पति व सास-ससुर समेत चार को आरोपित किया है। देवर पर रेप का आरोप लगाया गया है, जबकि पति व अन्य पर घटना में सहयोग व दहेज प्रताड़ना का आरोप लगा है। महिला थानाध्यक्ष मृदुला कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में कर रही है। महिला ने दुष्कर्म व दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए चचेरे देवर समेत चार को आरोपित किया है। जांच चल रही है, जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal