बॉलीवुड फोटोग्राफर्स में फिल्मी सितारों के हर एक्शन को कैद करने की होड़ लगी हुई है. सिनेमा जगत में हर फोटोग्राफर किसी न किसी अभिनेता से जुड़े पहलु को सामने लाता रहता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सबके सामने आया है. जिसमें अभिनेता वरुण धवन की कार से एक फोटोग्राफर बड़ी दुर्घटना का शिकार होते होते बचा है. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय वरुण अपनी ग्रलफ्रेंड नताश दलाल और भाभी जानवी देसाईं के साथ अपनी कार में थे.

बता दें कि कुछ फोटोग्राफर वरुण की कार को घेर कर उन्हें फॉलो करते हुए साथ चल रहे थे. ऐसे में एक फोटोग्राफर के पैर पर वरुण की कार चढ़ गई. जिस पर वीडियो में उस फोटोग्राफर को काफी जोर से चिल्लाते सुना जा सकता है. फोटोग्राफर की आवाज सुनते ही वरुण ने अपने ड्राउवर को संभाल कर चलाने के लिए आगाह किया. इसके साथ ही गाड़ी के रुकने पर वरुण ने गुस्सा करते हुए फोटोग्राफर को डांट भी लगाई. वीडियो में वरुण कहते हैं कि ‘ऐसा कब हुआ है कि तुम लोग को फोटोग्राफ नहीं दिया है.’ वरुण आगे कहते हैं ‘मैं आता हूं न निकलकर हमेशा. क्यों हल्ला करते हो. ऐसा क्यों करते हो तुम लोग.’
फोटोग्राफर को डांटने के बाद वीडियो में वरुण को घायल फोटोग्राफर का हालचाल पुछते भी देखा गया. फोटोग्राफर को पोज देने के बाद वरुण ने उस फोटोग्राफर का हालचाल पूछते हुए कहा कि कहीं उसे ज्यादा तो नहीं लग गई है.
इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस पर मजे लेते नजर आए. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा कि ‘कहीं ये भाई (सलमान खान) का ड्राइवर तो नहीं है.’ वहीं दूसरे यूजर्स का कहना है कि ‘ सलमान खान का ड्राइवर होता तो रेस्ट इन पीस हो जाता.’
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन ने हाल ही में फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग पुरी कर ली है. यह फिल्म साल 1995 की सुपरहिट फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का ही रीमेक है. फिल्म में वरुण के साथ सारा अली खान को मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal