भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जारी तनाव के बीच वायुसेना (Indian Air Force) के विमानों ने नाइट ऑपरेशन किया। इंडियन एयरफोर्स के अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर (Apache attack helicopter) और मिग-29 फाइटर एयरक्राफ्ट (MiG-29 fighter aircraft) ने भारत-चीन बॉर्डर के पास एक फॉरवर्ड एयरबेस पर रात में उड़ान भरी।
सोमवार को चीनी सेना टेंट व साजो-सामान समेट कर गलवन से करीब दो किमी पीछे हट गई है। भारत और चीन के बीच एलएसी पर दो महीने से जारी तनाव को कम करने की दिशा में इसे बड़ा कदम माना जा रहा है। दोनों देशों में बनी सहमति के अनुरूप भारतीय सैनिक भी इसी हिसाब से गलवन घाटी में पीछे हटे हैं।
सैन्य और कूटनीतिक वार्ताओं के कई दौर के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री की रविवार को फोन पर बातचीत हुई थी। इस दौरान एलएसी पर तनाव घटाने के लिए अपने-अपने सैनिकों को पीछे हटाने पर सहमति बनी।
#WATCH Indian Air Force (IAF) Apache attack helicopter at a forward airbase near India-China border carrying out night operations. pic.twitter.com/Hr5kJbED4Q
— ANI (@ANI) July 7, 2020