एक्ट्रेस पूनम पांडे अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। पूनम के फैंस अक्सर उनके साथ फोटो खिचवाने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं। हालांकि इस बार एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हो गया है जिसके कारण वो लाइमलाइट में आ गई हैं। पूनम पांडे सड़क पर खड़ी पैप्स को फोटो के लिए पोज दे रही थीं इसी दौरान एक आदमी एक्ट्रेस को उनका फैन बताकर उनके पास आकर सेल्फी लेते हुए है उन्हें किस करने की कोशिश करने लगता है। ये देखकर वहां खड़े लोग उसे पकड़ लेते हैं।
ये पहली बार नहीं जब एक्ट्रेस किसी कारण लाइमलाइट में आई हो। पूनम अक्सर ही कुछ न कुछ करके सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं। वो चाहे उनके विवादित बयान हो या साल 2024 में सर्वाइकल कैंसर से हुई मौत का झूठा नाटक करने से हो। एक नजर उनके अन्य विवादित मामलों पर भी डालिए..
लीक हुआ था बाथरूम से वीडियो
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूनम पांडे अपने बोल्ड लुक के लिए काफी मशहूर रही हैं। वो अपने न्यूड और बोल्ड फोटो शूट को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। मॉडल और एक्ट्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर एक बार खबर आई थी कि उनका बाथरूम वीडियो लीक हो गया था। वीडियो में पूनम नहाते हुए डांस करती नजर आईं थी। इस वीडियो के वायरल होने पर भी काफी बवाल मचा था। बाद में वीडियो को यूट्यूब से ब्लॉक कराया गया था।
वर्ल्ड कप के दौरान दिया विवादित बयान
पूनम पांडे अपने बयानों को लेकर भी अक्सर लोगों को हैरान करती रहती हैं। कई बार ऐसा हुआ है कि एक्ट्रेस ने ऐसा स्टेटमेंट दिया हो जिसके कारण वो दुनियाभर में पॉपुलर हो गई हैं। पूनम पांडे सबसे पहले चर्चा में तब आई थीं जब उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप के दौरान स्टेटमेंट दिया था कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतती है तो फिर वो अपने सारे कपड़े उतार देंगी। उनके इस बयान के बाद से देशभर में खलबली मच गई थी। उनके घर में भी इस बात पर काफी विवाद हुआ था। घरवालों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्हें फटकार भी लगाई थी।
लॉकडाउन के दौरान हुई थीं अरेस्ट
लॉकडाउन में हर कोई अपनी घर में बंद था तब भी पूनम कुछ न कुछ कर रही थीं। तमाम कॉन्ट्रोवर्सीज के बीच सुनने में आया था कि मॉडल को कोविड-19 के दौरान पुलिस ने अरेस्ट किया था। जब कोविड प्रोटोकॉल के कारण किसी को भी सड़कों पर चलने की अनुमति नहीं थी, तब पूनम ने अपने पति सैम के साथ बाहर निकालने का फैसला किया था। इसके बाद उन्हें मुंबई पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। इसके लिए उन्हें को सोशल मीडिया पर भी आलोचना का सामना करना पड़ा।
पति के खिलाफ असॉल्ट का केस
इसके अलावा मॉडल-एक्ट्रेस ने रियलिटी शो, लॉक अप में दावा किया था कि उनके एक्स-हसबैंड ने उन्हें काफी बुरी तरह पीटा था कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था। पूनम पांडे ने सितंबर 2020 में सैम बॉम्बे से शादी की लेकिन शादी के कुछ ही दिनों के अंदर एक्ट्रेस ने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर सभी को हैरान कर दिया था। पूनम पांडे पति के साथ हनीमून के लिए गोवा में थीं जब उन्होंने सैम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी और धमकी देने और हमला करने का आरोप लगाया था।
अपने ही नाम का एप किया था लॉन्च
इतना नहीं पूनम पांडे साल 2017 में अपना खुद का एक एप्लिकेशन, पांडे ऐप लॉन्च किया था। सूत्रों के हवाला से जानकारी मिली थी कि इस ऐप पर मॉडल बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती थीं। हालांकि, उनका ये एप ज्यादा चला नहीं और गूगल ने महज एक घंटे में ही प्ले स्टोर से हटा दिया था।