फेसबुक Lite ऐप में भी आएगा रिएक्शन फीचर

फेसबुक कमजोर नेटवर्क में भी काम करने वाले फेसबुक लाइट ऐप में जल्द ही रिएक्शन फीचर जोड़ने वाला है। इसकी घोषणा नई दिल्ली में बुधवार को आयोजित ‘ए प्लेट टू कनेक्ट’ इवेंट में की गई। इसके अलावा फेसबुक भारत के लिए कुछ कैमरा इफेक्ट भी रिलीज करने वाला है।
फेसबुक Lite ऐप में भी आएगा रिएक्शन फीचर
बता दें कि फेसबुक लाइट में रिएक्शन इमोजी ठीक वैसे ही होंगे जैसे फेसबुक ऐप में हैं। ये रिएक्शन  लव, हाहा, वाउ, सैड और एंग्री हैं। फेसबुक की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक रिएक्शन इमोजी का बहुत ज्यादा यूज हो रहा है जिसे देखते हुए कंपनी ने इस फीचर को फेसबुक लाइट में भी जोड़ने का फैसला लिया है।
फेसबुक ने इवेंट में बताया कि फेसबुक ऐप और मैसेंजजर के लिए खास कैमरा इफेक्ट भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इस खास कैमरा इफेक्ट में नमस्ते दिल्ली, गोवा, मुंबई और भी कई शहरों के इफेक्ट होंगे।
फेसबुक ने बताया कि भारत में उसके 184 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। इसके अलावा फेसबुक ने इस इवेंट में फेसबुक लाइव, फुल कैमरा, 360 फोटोज, ग्रुप्स, इवेंट्स, ऑक्युलस, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, चेक, कम्युनिटी हेल्प, सेफ्टी सेंटर, पेरेंट्स पोर्टल और सुसाइड प्रीवेंशन, बुलींग प्रीवेंशन हब के बारे जानकारी दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com