लोन लेने के लिए अब आपको बैंक पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं रहेगी। अब यदि आप का फेसबुक पर अकाउंट है और आप कही पे नौकरी करते हैं तो आप पा सकते है 1 लाख रुपये तक का लोन।
बात थोड़ी अटपटी सी लगती है मगर सच है। Early Salary पुणे की एक कंपनी है जिसने एक ऐसा मोबाइल एप लांच किया है जिसके जरिये आप 24 घंटे के अंदर-अंदर 1 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको इतना ही करना होगा कि Early Salary ऍप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें और लोन के लिए अप्लाई कर दें।
इस ऍप की विशेषता ये है कि लोन लेने के लिए आपको किसी कागजी कार्यवाही की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस ऍप के जरिये कंपनी आपके फेसबुक और लिंक्डइन के स्टेटस को चेक करके स्टेटस के आधार पे आपको लोन देती है। औरख़ास बात ये है कि जितना अच्छा सोशल सर्किल, लोन का इंटरेस्ट भी उतना ही काम होगा।
अभी-अभी: सीएम योगी ने लिया ऐसा गरमा-गर्म फैसला, मुस्लिम संगठनों के छूटे पसीने
लोन लेने से पहले ये बातें जाननी जरुरी है।
१. इस तरीके से लोन लेने के लिए पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट, पैन कार्ड और फेसबुक व् लिंक्डइन अकाउंट होना जरुरी है।
२. इन डाक्यूमेंट्स को ऍप पर अपलोड करने के बाद लोन पास होगा और 24 घंटे के अंदर-अंदर पैसे अकाउंट में मिल जायेंगे।
३. इस तरह मिले लोन पर 2.5 फीसदी की दर से ब्याज लगेगा।
४. अभी ये कंपनी सिर्फ पुणे में ही लोन दे रही है मगर जल्दी ही कंपनी पुरे देश में अपना विस्तार करेगी।
कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार उनका लक्ष्य है कि वो अगले १ वर्ष में 300 करोड़ रुपये तक का लोन देंगे। कंपनी के सीईओ का कहना है कि इस सेवा के जरिये वो युवाओं को फायदा पहचान चाहते हैं कुकी युवाओं की सैलरी कम और खर्चे बहुत ज्यादा होते है।