पटना : बिहार में शराबबंदी के बाद हो रही पार्टियों में बोतलों के साथ फोटो महंगी पड़ रही है. विलासिता से भरी पार्टियों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालने पर जेल की हवा खानी पड़ रही है. ताजा मामले में भारत में निर्मित विदेशी शराब की बोतल के साथ वाली तस्वीर पोस्ट करने पर पांच युवा आज गिरफ्तार कर लिए गए.
ओवैसी के खिलाफ याचिका पर अदालत में मार्च तक स्टेटस रिपोर्ट देगी दिल्ली पुलिस
गत अप्रैल महीने में बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक जिला में गत रविवार को यह घटना घटी. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि फेसबुक पर उक्त तस्वीर पोस्ट करने के कुछ ही घंटे के बाद लहेरी थाना क्षेत्र से विक्की आर्य नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया.
नोएडा में शर्मनाक हरकत : महिला पुलिसकर्मी को ही नहीं बख्शा, फाड़ी वर्दी
उससे पूछताछ के आधार पर उसके चार अन्य सहयोगियों को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से उक्त शराब की बोतल बरामद कर ली गयी है. उल्लेखनीय है कि बिहार में लागू नए शराब कानून के तहत शराब को रखने, उसका सेवन और व्यापार करने और उसे बढ़ावा देने पर जेल और अर्थदंड के साथ कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है.