उत्तम नगर इलाके में विदेशी युवक से फेसबुक पर दोस्ती करना एक युवती को भारी पड़ गया। कीमती गिफ्ट भेजने का झांसा देकर आरोपी ने युवती से करीब सवा लाख रुपये ठग लिए। ठगी का एहसास होने पर युवती ने उत्तम नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार युवती सपरिवार उत्तम नगर इलाके में रहती है। फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती एंथनी विलियम नामक शख्स से हुई, जिसने खुद को लंदन निवासी बताया। दोनों के बीच फेसबुक और व्हाट्सऐप पर बातचीत होने लगी।
युवक ने युवती को गिफ्ट भेजने के लिए उसका पता पूछा। साथ ही व्हॉट्सऐप पर उसने काफी सारे गिफ्ट के फोटो और कोरियर कंपनी की रसीद भेजी। उसने दो दिन में गिफ्ट पहुंच जाने की बात कही।
कुछ दिन बाद युवती के पास डेल्टा कोरियर कंपनी से फोन आया। उन लोगों ने बताया कि एंथनी का पार्सल आया है, जिसकी कस्टम फीस 28 हजार रुपये है। फोन करने वाले ने एक अकाउंट नंबर दिया और कहा कि रुपये खाते में डाल दें।
उसके बाद फोन किया गया कि स्कैनिंग के दौरान पार्सल में कई पाउंड दिखे हैं। इसकी पेनाल्टी के तौर पर उसे 86 हजार रुपये देने होंगे। 86 हजार रुपये अकाउंट में डालने के एक दिन बाद युवती ने पार्सल के बारे में पूछताछ की। फिर आरोपी ने कोई बहाना बनाकर उससे डेढ़ लाख रुपये की मांग की।
पीड़िता को ठगी का एहसास हो गया और उसने तुरंत उत्तम नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी जांच के जरिये आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
युवक ने युवती को गिफ्ट भेजने के लिए उसका पता पूछा। साथ ही व्हॉट्सऐप पर उसने काफी सारे गिफ्ट के फोटो और कोरियर कंपनी की रसीद भेजी। उसने दो दिन में गिफ्ट पहुंच जाने की बात कही।
कुछ दिन बाद युवती के पास डेल्टा कोरियर कंपनी से फोन आया। उन लोगों ने बताया कि एंथनी का पार्सल आया है, जिसकी कस्टम फीस 28 हजार रुपये है। फोन करने वाले ने एक अकाउंट नंबर दिया और कहा कि रुपये खाते में डाल दें।
उसके बाद फोन किया गया कि स्कैनिंग के दौरान पार्सल में कई पाउंड दिखे हैं। इसकी पेनाल्टी के तौर पर उसे 86 हजार रुपये देने होंगे। 86 हजार रुपये अकाउंट में डालने के एक दिन बाद युवती ने पार्सल के बारे में पूछताछ की। फिर आरोपी ने कोई बहाना बनाकर उससे डेढ़ लाख रुपये की मांग की।
पीड़िता को ठगी का एहसास हो गया और उसने तुरंत उत्तम नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी जांच के जरिये आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।