वाराणसी : कंपनी गार्डेन स्थित राजकीय उद्यान विभाग परिसर में मंडलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी वर्ष 2018 तथा राज्य स्तरीय दो दिवसीय औद्यानिक कृषक गोष्ठी के दूसरे दिन गुरुवार को भी विविध आयोजन किए गए। इसमें आए लोग तब दंग रह गए जब करीब ढाई फीट की मूली व करीब 25 किलो का कद्दू देखा। दांतों तले उंगलियां दबाकर किसानों की सराहना की। प्रदर्शनी में प्रदर्शित विविध मनमोहक फूलों की सुगंध से पूरा परिसर गमक गया था।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर जैविक खेती-किसानी व बागवानी के लिए प्रेरित किया। प्रदर्शनी में इस वर्ष 505 प्रतिभागियों द्वारा 3909 प्रदर्श की प्रविष्टियां लगाई गईं। प्रदर्शनी में शाकभाजी, फल, फूल, खाद्य प्रसंस्करण, मशरूम उत्पादन, सूक्ष्म सिंचाई, मधुमक्खी पालन, उत्पाद का प्रदर्शन किया गया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन, पशुपालन, मत्स्य, कृषि, कृषि रक्षा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि विभागों सहित बायो उत्पाद, कृषि यंत्र व आधुनिक मशीनों एवं निजी पौधशालाओं द्वारा कृषकों की जानकारी के लिए आकर्षक स्टाल भी लगाए गए। बीएचयू, डीरेका, उत्तर पूर्व रेलवे, भेल, तिब्बती विवि, सारनाथ, सेंट्रल व जिला जेल सहित निजी पौधशालाओं एवं व्यक्तिगत उत्पादकों द्वारा गमलों, कट फ्लावर, शाकभाजी, पुष्प सज्जा, विवाह मंडप, रंगोली आदि का प्रदर्शन किया गया।
कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य पर मिला सम्मान
कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए किसानों को सम्मानित किया गया। खास यह कि वाराणसी मंडलीय अस्पताल में एमएस और गाजीपुर के डा. अरविंद सिंह को एक एकड़ पॉली हाउस में डच गुलाब की खेती के लिए सम्मान दिया गया। वहीं चंदौली से संत कुमार मौर्या को शाकभाजी बेहन एवं प्रसंस्करण, जौनपुर के शिव गोविंद वर्मा को यूरोपियन शाकभाजी की खेती, बनारस के ओम प्रकाश को जीव अमृत एवं गोवंश से जुड़े जैविक उत्पाद के प्रयोग के लिए व शिवशंकर पटेल को फूलों की सभी प्रजातियों की खेती के लिए डीएम ने प्रशस्ति पत्र, शाल व पॉवर स्प्रेयर देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मृदा स्वास्थ्य को लेकर सभी को चिंता करनी होगी। सीडीओ सुनील वर्मा ने खेती को आय परक व व्यवसायिक बनाने की अपील की। डा. जसमीत सिंह, डा. आरसी तिवारी, डा. धर्मेद्र सिंह, डा. आरए पाठक, डा. एनके सिंह, डा. गोविंददेव मिश्र आदि विशेषज्ञों ने किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
स्वच्छता से बेपरवाह
प्रदर्शनी आयोजित करने वाला विभाग हर बिंदुओं पर विशेष ध्यान तो दिया लेकिन स्वच्छता के प्रति सजग नहीं था। कहीं भी डस्टबिन नहीं रखे जाने से प्रदर्शनी में आए लोगों ने लंच पैकेट को फूलों व पौधों के बीच फेंक दिया था।