फुटबॉल-कबड्डी टीमों के मालिक अभिषेक बच्‍चन के लिए खेलों ने क्‍या किया स्‍पेशल

फुटबॉल-कबड्डी टीमों के मालिक अभिषेक बच्‍चन के लिए खेलों ने क्‍या किया स्‍पेशल

 वीवो प्रो-कबड्डी लीग के सभी चार सीजनों में जयपुर पिंक पैंथर्स की हौसलाअफजाई करते नजर आए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का कहना हैफुटबॉल-कबड्डी टीमों के मालिक अभिषेक बच्‍चन के लिए खेलों ने क्‍या किया स्‍पेशल

कि स्पोर्ट टीमों के साथ करीबी तौर पर काम करने से उनका ध्यान बंटने के बजाए उन्हें ‘जीवन में कुछ बड़ा करने की’ प्रेरणा मिली है. अभिषेक कबड्डी लीग की टीम जयपुर के सह-मालिक हैं. वह फुटबाल की इंडियन सुपर लीग चेन्नइयन एफसी के भी सह-मालिक हैं. अभिनेता ने ई-मेल के जरिए आईएएनएस के साथ साक्षात्कार में कहा, “मैं अपने कार्यक्रमों में संतुलन बनाए रखता हूं, ताकि मेरा कोई भी काम प्रभावित न हो. खेल में मेरी भागीदारी से मुझे कई खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिला और इसमें मुझे मुझे जीवन में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा मिली.’

समीक्षकों की नज़र में कैसी है अनिल कपूर और अर्जुन कपूर की कॉमेडी फिल्म ‘मुबारकां’

फुटबॉल और कबड्डी के जरिए 2014 से खेल जगत में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे अभिषेक ने कहा, “हर किसी के जीवन में खेल का बड़ा महत्व होना चाहिए, क्योंकि यह आपके अंदर की खूबियों को बाहर निकालता है और निश्चित तौर पर आपके विकास में मदद करता है.’ हैदराबाद में शुक्रवार से हो रही प्रो-कबड्डी लीग के पांचवें सीजन का फाइनल मैच 28 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. इस बार लीग में चार नई टीमें शामिल हैं और इस कारण यह लीग तीन माह तक जारी रहेगी, जिसमें 113 मैच खेले जाएंगे.

अभिषेक ने कहा, ‘मैं इस बात से खुश हूं कि कबड्डी ने सभी कठिनाइयों को पार किया है। तीन साल पहले जहां हम थे, आज हम वहां से काफी आगे बढ़ चुके हैं.’ अभिनेता ने कहा, ‘मेरे अनुसार, कबड्डी लीग ने अभी अपनी पूरी क्षमता की तुलना में कुछ हिस्से की उपलब्धि हासिल की है, लेकिन अभी बहुत कुछ पाना बाकी है. यह एक सुंदर खेल है और यह वो ऊंचाई भी निश्चित तौर पर हासिल करेगा. चार नई टीमें और भी प्रतिभा और एथलीट के लिए और भी अवसर इस खेल में लेकर आएंगी.’

जयपुर ने नीलामी में मंजीत छिल्लर को 75.5 लाख रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया था. मंजीत के बारे में अभिषेक ने कहा, ‘वह कबड्डी लीग और पिछले साल विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं. उनकी निरंतरता पर्याप्त है और उन्होंने कप्तान के तौर पर पहले से ही अपनी सभी जिम्मेदारियां पूरी करनी शुरू कर दी हैं. निश्चित तौर पर उनका अनुभव मैदान पर टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com