फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ का फुकरा गैंग मुंबई में एक रेस्टोरेंट खोलने की योजना बना रहा है, जो सभी फुकरों का अड्डा होगा. आजकल के हर युवा का अपना एक मनपसंदीदा अड्डा होता है, जहां वह अपने दोस्तों के साथ कुछ फुकरे लम्हे बिताते हैं और इसी के मद्देनजर अब हनी, चूचा, लाली और जफर ने भी अपना एक ऐसा ‘लुखा’अड्डा खोलने का प्लान बनाया है.
इतना ही नहीं इस रेस्तरां में खाना-पीना भी युवाओं को ही ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा ताकि हर फुकरा इस जगह पर आकर दिल खोलकर अपनी फुकरापंती कर सके.
फिल्म में हनी का किरदार निभा रहे पुलकित ने कहा, “फिल्म से पहले ही हमारे दिमाग में यह विचार आया था कि हम फुकरों के लिए एक ऐसा रेस्टोरेंट खोलें जहां पर फुकरे मस्तरी कर सकें. एन्जॉय कर सके. आजकल के यंगस्टर्स को वड़ा-पाव बहुत पसंद है इसलिए हमने अपने मेन्यू में वड़ा-पाव को शामिल किया है. चाइनीस वड़ा पाव, इटैलियन वड़ा पाव, मसाला वड़ा पाव और एक डाइट वड़ा पाव भी होगा.” फिल्म 8 दिसंबर 2017 को रिलीज होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal