संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म ‘पद्मावती’ का नाम बदलकर अब ‘पद्मावत’ किया जा चुका है। आपने सुना ही होगा कि फिल्म में 5 बदलाव के बाद इसे रिलीज़ की मंजूरी मिल गई है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें एक बदलाव के भीतर 300 कट लगने हैं?
यह फिल्म लगभग 1 साल से चर्चा में है, जिसमें दीपिका पादुकोण रानी यह फिल्म लगभग 1 साल से चर्चा में है, जिसमें दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती यानी पद्ममिनी, शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में हैं। ‘पद्मावत’ पहले 1 दिसम्बर 2017 को रिलीज़ होनेवाली थी, जो कुछ समूह के विरोध की वजह से टाल दी गई थी। हालांकि, जब से यह फिल्म बनी है इसे अलग-अलग कई विरोधों का सामना करना पड़ा है। सेट पर डायरेक्टर भंसाली को थप्पड़ मारने से लेकर दीपिका और डायरेक्टर की गर्दन काटने तक की धमकी जैसे कई विरोधों को फिल्म ने झेला है।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में जहां भी मेवाड़, दिल्ली और चित्तौड़ का उल्लेख है, उसे हटाया जाएगा। यानी जब दर्शक इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखेंगे तो लोगों को यह पता लगाना मुश्किल होगा कि वीरता और बहादुरी की कहानी जो वे देख रहे हैं, वह वास्तव में हुआ कहां था।
न तो दर्शकों को रानी पद्मावती मिलेगी और न ही अलाउद्दीन खिलजी और दर्शकों के लिए यह सब किसी शॉक से कम न होगा। एक तरफ जहां फिल्म को दोबारा एडिट करने में एडिटर्स ने रात-दिन एक कर रखा है वहीं, फिल्म में जिन लोकेशन्स को काल्पनिक बताया जा रहा है वह सचमुच दर्शकों को काल्पनिक ही लगेंगी, इसका पता नहीं।
फिल्म को लेकर जो भी अब तक हुआ है या कहा जा चुका है, उसकी असलियत अब 25 जनवरी को ही सामने आएगी। गौरतलब है कि इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ भी रिलीज़ हो रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal