बॉलीवुड फिल्ममेकर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने हाल ही में ट्विटर पर पीएम मोदी के उस बयान का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि, ”प्रदर्शन करने वालों को कपड़ों से पहचाना जा सकता है.” आपको बता दें कि ट्विटर पर मिल रही धमकियों के बाद ट्वीटर को छोड़ने की बात कर चुके कश्यप ने हाल ही में आरोप लगाया है कि, ”अगर आतंकी को कपड़ों से पहचाना जा सकता है तो आतंकवाद का रंग ‘खाकी’ है.”
जी हाँ, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, ”प्रधानमंत्री सही कहते हैं, आतंकवादी को उसके कपड़ों से पहचाना जा सकता है. आतंकवाद का रंग खाकी है.” इसी के साथ उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए अपने पहले ट्वीट में लिखा था कि, ”अगर पुलिस केवल दंगाइयों पर कार्रवाई कर रही है तो प्रेस वालों को वहां से क्यों हटाया जा रहा है?” इसी के साथ उन्होंने लिखा, “यदि Police वर्दी में गुंडागर्दी नहीं कर रही है और केवल दंगाइयों को रोक रही है तो फिर प्रेस वालों को घटनास्थल से भगा क्यों रही है , या press को रोकना/गिरफ़्तार करना क्यों जारी है. सच तो यह है कि police खुद ही आतंकवाद और अराजकता फैला रही है , सरकार की शह और उसके आदेश पे”
आप सभी को बता दें कि पिछले काफी समय से नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं जो इस समय थोड़ कम हो चुके हैं. अब बात करें अनुराग कश्यप की तो उन्होंने भी इशारों-इशारों में पुलिस पर निशाना साधा है.