कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म ‘मानसून शूटआउट’ तो आपको याद होगी. फिल्म में अभिनेता विजय वर्मा ने पुलिस अधिकारी का रोल निभाया था. इस फिल्म में उनके साथ नवाजुद्द्दीन सिद्दीकी भी थे जिन्होंने एक कॉन्ट्रैक्ट किलर की भूमिका निभाई थी.अब एक बार फिर अपने जबरदस्त एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले विजय वर्मा अपनी अगली फिल्म ‘गली ब्वॉय’ में नजर आएंगे.
इस फिल्म में वह एक रैपर की भूमिका दिखाई देंगे. विजय ने अपने बयान में कहा, “जोया अख्तर के साथ काम करना सपना सच होने जैसा है. वह देश में मौजूदा बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं और मैं बेसब्री से इस फिल्म की शूटिंग करने का इंतजार कर रहा हूं. रणवीर सिंह जैसे अभिनेता के साथ काम करना भी मजेदार होने जा रहा है.”
फिल्म चार ऐसे दोस्तों की कहानी है जो भीड़भाड़ वाले, व्यस्त शहर मुंबई में रहने वाले स्थानीय रैपर हैं. फिल्म में आलिया भट्ट और कल्कि कोचलीन भी हैं. विजय अगले महीने फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal