टोल प्लाजा पर पूरी तरह Fastag (फास्टैग) लागू करना आसान नहीं है। सरकार की तरफ से चलाए जा रहे तमाम जागरूकता अभियान के बावजूद अभी तक मात्र 14 फीसदी वाहनों में ही फास्टैग लगाए गए हैं। इसी को देखते हुए फास्टैग लगाने के लिए समय सीमा भी बढ़ा दी गई है।
केंद्र सरकार ने टोल प्लाजा पर फास्टैग से भुगतान की समय सीमा को एक दिसंबर से आगे बढ़ा दिया है। अब 15 दिसंबर तक लोग टोल प्लाजा पर कैश से भुगतान कर सकेंगे। हालांकि मुफ्त फास्टैग मिलने की अंतिम तारीख को आगे नहीं बढ़ाया गया है। यह पहले की तरह 30 नवंबर तक ही मिलेगा।