फारुक अब्‍दुल्‍ला पर कंसा शिकंजा पूछताछ ईडी कर रही है

प्रवर्तन निदेशालय में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला से पूछताछ चल रही है. फारुक अब्‍दुल्‍ला से ईडी के चंडीगढ़ के सेक्‍टर 18 स्थित कार्यालय में पूछताछ चल रही है. इससे यहां सियासी माहौल गर्मा गया है. अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है कि यह पूछताछ किस मामले में हो रही है. लेकिन, बताया जा रहा है के जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में घोटाला को लेकर उनसे पूछताछ हो रही है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फारुक अब्‍दुल्‍ला भारी सुरक्षा घेरे में ईडी के कार्यायल पहुंचे और अंदर चले गए. अब्‍दुल्‍ला के साथ उनका वकील भी थे, लेकिन उन्‍हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई.इस दौरान ईडी कार्यालय के बाहर और आसपास कड़ी सुरक्षा की गई है और किसी को भी ईडी के कार्यालय परिसर में जाने की इजाजत नहीं है.फारुक अब्‍दुल्‍ला के अंदर पहुंचने के बाद उनसे ईडी अफसरों की टीम पूछताछ में जुट गई. ईडी की ओर से पूछताछ के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. इस बारे में पूछने पर ईडी की ओर से बताया गया कि मामले के बारे में जानकारी बाद में दी जाएगी. समाचार लिखे जाने तक फारुक अब्‍दुल्‍ला से पूछताछ जारी थी.

आपकी जानकारी विस्तार से सीबीआइ ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (JKCA) के कोष में कथित अनियमितताओं और गबन के मामले में फारुक अब्दुल्ला और तीन अन्य के खिलाफ श्रीनगर की एक अदालत में कुछ समय पहले आरोपपत्र दाखिल किया था. एजेंसी ने जेकेसीए के तत्कालीन अध्यक्ष अब्दुल्ला, तत्कालीन महासचिव मोहम्मद सलीम खान, तत्कालीन कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा और जे एंड के बैंक के एक कर्मचारी बशीर अहमद मिसगर पर आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे.बीसीसीआइ ने 2002 से 2011 के बीच राज्य में क्रिकेट सुविधाओं के विकास के लिए 112 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन आरोपितों ने इस राशि में से 43.69 करोड़ रुपये का गबन कर लिया. फारुक अब्‍दुल्‍ल से ईडी की पूछताछ अभी जारी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com