खजूरी खास थाना पुलिस ने निगम पार्षद मोहम्मद आमिल की शिकायत पर रफीक, मोहम्मद उमर और यूसुफ के खिलाफ जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
करावल नगर विधानसभा क्षेत्र की श्रीराम कॉलोनी वार्ड से आप पार्षद मोहम्मद आमिल मलिक ने कथित तीन पत्रकारों के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि तीनों युवकों ने धोखे से निगम पार्षद का फर्जी वीडियो बना लिया। उसके आधार पर आरोपी ब्लैकमेल कर 10 लाख मांगने लगे। रुपये नहीं देने पर आरोपी परिवार और निगम पार्षद को जान से मारने की धमकी देने लगे।
पार्षद ने दफ्तर में घुसकर पिटाई करने का भी आरोप लगाया है। खजूरी खास थाना पुलिस ने निगम पार्षद मोहम्मद आमिल की शिकायत पर रफीक, मोहम्मद उमर और यूसुफ के खिलाफ जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक मोहम्मद आमिल परिवार के साथ श्रीराम काॅलोनी, खजूरी खास में रहते हैं। आमिल ने बताया कि नगर निगम चुनावों के प्रचार के दौरान उनकी मुलाकात रफीक से हुई। चुनाव के बाद वह अक्सर उनके पास आने लगा था। आरोप है कि 28 दिसंबर को रफीक उनके पास आया। आरोपी ने आमिल से कहा कि उसके घर में कुछ कार्यक्रम है। उसे कुछ सामान चाहिए। आमिल ने करीब 40500 का सामान पास में अपने भतीजे की दुकान से दिलवा दिया।
आरोपी ने रुपये अगले महीने 20-20 हजार रुपये करके देने के लिए कहा। अगले महिला रफीक 15 हजार रुपये एक लिफाफे में करके देने आया। उस समय आमिल अपने भतीजे की दुकान पर थे। रुपयों का लिफाफा देने के बाद आरोपी ने पांच हजार रुपये दो दिन बाद देने के लिए कहा। बाद में उसने पांच हजार रुपये दे भी दिए। आमिल ने जब बाकी रुपये मांगे तो आरोपी ने उनको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने कहा कि उसके पास रुपये लेने का वीडियो है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal