कश्मीर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रेसिडेंट फारूख अब्दुल्ला ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कश्मीर में पथराव करने वालों का भी सपोर्ट किया है। उन्होंने दावा किया है कि सभी पत्थरबाज एक जैसे नहीं हैं।
फारूख ने यह सवाल भी उठाया कि क्या देश इनके बारे में और इनके भविष्य को लेकर चिंतित है? उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कई पत्थरबाज ऐसे भी हो सकते हैं जिन्हें सरकार पैसे देती हो।
बता दें कि कश्मीर में पत्थरबाजी बिजनेस बन गई है, जिसे लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं। केंद्र सरकार इस पर लगाम लगाने की स्ट्रैटजी तैयार कर रही है।
अभी अभी: बड़ी खुशखबरी, अब मजदूरों को पांच लाख देगी योगी सरकार…
फारूख से जब उनके पिछले बयान (वे अपने वतन के लिए पत्थर फेंक रहे हैं) और पत्थरबाजों को एनकरेज करने पर सवाल किया गया तो वे बोले, “सभी पत्थरबाज एक जैसे नहीं होते हैं, जो CRPF जवानों पर हमला करते हैं।
हमें स्थिति को हल्के में नहीं लेना चाहिए, कई पत्थरबाज ऐसे भी हो सकते हैं जिन्हें सरकार पैसे देती हो। वह इस वजह से पत्थर बरसाते हैं ताकि लोग घरों से बाहर न निकलें और वोट न करें। इसकी जांच करने की जरूरत है। सबको एक ही ब्रश से पेंट न करें।”