इंटरनेशनल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा फिलहाल इंडस्ट्री की मोस्ट एलिजिबल गर्ल में से एक हैं. बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में धूम मचाने वाली प्रियंका अभी सिंगल हैं और रिलेशनशिप के मामले में चुप ही रहती हैं.
प्रियंका भले ही अपनी निजी जंदगी के बारे में बात नहीं करतीं लेकिन हाल ही में उनका मां मधु चोपड़ा ने बताया कि वह प्रियंका के लिए किस तरह का पति चाहती हैं.
सैफ अली खान की बेटी का हुआ ब्रेकअप, इस कपूर सन को कर रही थी डेट और टूटा दिल…
उन्होंने कहा, ”मैं चाहती हूं कि उसका लाइफ पार्टनर ऐसा हो जो उसकी कद्र करे. मेरी बेटी ने आज इस मुकाम तक पहुंचने में बहुत मेहनत की है. मैं उसे सलाह दूंगी कि वह ऐसे ही किसी लड़के के लिए सब कुछ कुर्बान ना करे जो उसकी कद्र ना करे.”
इसके बाद उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि वह बिना शादी किए फिलहाल किसी नुकसान में है.” प्रियंका की मम्मी की इस बात से साफ है कि वह उस तरह की ‘फिल्मी मां’ नहीं हैं जो अपनी बेटी की शादी करवाने के लिए पीछे पड़ी रहती हैं.
प्रियंका के फिल्मी करियर की बात करें तो हाल ही में वह हॉलीवुड फिल्म बेवॉच में नजर आई थीं.