देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 102वीं जयंती है. नेता से लेकर आम लोग हर कोई इंदिरा गांधी को याद कर रहा है. इस खास मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी दादी को एक कविता के जरिए याद किया जिसे उन्होंने ट्विटर पर साझा किया.
प्रियंका ने अंग्रेजी में लिखी इस कविता को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया और साथ ही एक फोटो भी शेयर की. प्रियंका ने लिखा है कि ‘सबसे बहादुर महिला की याद में…’ प्रियंका ने जिस कविता को साझा किया वह विलियम हेन्ली के द्वारा लिखी गई है.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी की तुलना अक्सर उनकी दादी इंदिरा गांधी के साथ होती रहती है, फिर चाहे प्रियंका के साड़ी पहनने का तरीका हो या फिर उनका हेयर स्टाइल ही क्यों ना हो.
प्रियंका गांधी के अलावा राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर अपनी दादी को श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘सशक्त, समर्थ नेतृत्व और अद्भुत प्रबंधन क्षमता की धनी, भारत को एक सशक्त देश के रूप में, स्थापित करने में अहम भूमिका रखने वाली लौह-महिला और मेरी प्यारी दादी स्व० श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर शत् शत् नमन’.