अमित शाह ने यूपी इलेक्शन को लेकर शनिवार को गोरखपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने कहा- चुनाव से पहले लग रहा था कि बीजेपी की लहर है, लेकिन अब लग रहा है कि लहर नहीं सुनामी आने वाली है।
खुशखबरी: केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफे की तैयारी, 30 फीसदी हो सकता है HRA !
– प्रियंका के सवाल पर उन्होंने कहा, “इस बारे में आप बीजेपी प्रवक्ता से पूछें। ये बताने का लेवल मेरा नहीं है।”
– अमित शाह ने आगे कहा- “बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। हर जगह बीजेपी की तगड़ी बढ़त हुई है।”
– “अब तक हुई वोटिंग में इस तरह की बात सामने आ रही है कि लोगों ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया है। लोग परिवर्तन चाह रहे हैं।”
– “दो-तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी हर सीट पर पहले नंबर पर है।”
प्रियंका के सवाल पर शाह बोले- लेवल रहने दो
– प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अमित शाह से पूछा गया कि प्रियंका गांधी ने कहा है कि यूपी को किसी को गोद लेने की जरूरत नहीं है।
– इसके जवाब में अमित शाह ने कहा- “उनके बयान पर पार्टी का कोई प्रवक्ता जवाब दे देगा।” साथ ही मुस्कुराते हुए बोले- “उनके बारे में बात करना मेरे लेवल का नहीं है।”
– अमित शाह ने सपा-कांग्रेस अलायंस पर कमेंट करते हुए कहा- “दोनों दल सत्ता के लिए एक हुए हैं। ये दो भ्रष्टाचारी कुनबों का गठबंधन है।”
पैंट्रीकार कर्मचारी खुलेआम डाल रहे रेलयात्रियों की जेब पर डाका !
– “गठबंधन करके अखिलेश ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। अखिलेश में जीत के विश्वास का अभाव है।”
– “अभी सुप्रीम कोर्ट ने अखिलेश के एक मंत्री पर रेप का केस दर्ज करने को कहा है। अखिलेश उसे लेकर भी खामोश हैं।”
– “पूरे यूपी में अपराध चरम पर है। यहां किसान, व्यापारी, युवा, महिला और सभी वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।”
– “लखनऊ में एक महीने में 10 हजार लोग मेट्रो में बैठने गए और मायूस होकर वापस लौट आए, क्योंकि मेट्रो चली ही नहीं।”
– “इस तरह की मेट्रो को हरी झंडी दिखाने का क्या फायदा जो चली ही नहीं। अखिलेश ने विकास के नाम पर धोखा दिया है।”