लंदन| ब्रिटेन के राजकुमार हैरी 19 मई को अपनी मंगेतर मेगन मार्केल के साथ शादी करेंगे. केनसिंग्टन पैलेस ने आज यह घोषणा की. करीब तीन हफ्ते पहले इस जोड़ी ने अपनी सगाई की खबर सार्वजनिक की थी.
#PrinceHarry #MeghanMarkle to marry on May 19
Read @ANI story | https://t.co/ZakPdfCpEB pic.twitter.com/R9HhcWCw2O
— ANI Digital (@ani_digital) December 15, 2017
पैलेस ने एक बयान में बताया कि ब्रिटिश राज सिंहासन के लिए पांचवें नंबर पर आने वाले 33 वर्षीय हैरी और मेगन अगले साल 19 मई को विंडसर के सेंट जार्ज चैपेल में शादी करेंगे. पैलेस ने कहा कि इस शादी से पहले प्रोटेस्टैंट ईसाई 36 वर्षीय मेगन का बपतिस्मा होगा तथा वह एंग्लिकन पंथ में उनके कदम रखने की पुष्टि होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal