टीवी रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) विनर प्रिंस नरूला (Prince Narula) ने हाल ही में अपनी भाई रूपेश नरूल (Rupesh Narula) की मौत को लेकर कई बातें कही. उनकी मौत से बेहद दुखी हैं और सदमे में हैं. वहीं अपने भाई की मौत के बारे में बात करते हुए प्रिंस काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने बताया कि उनके भाई का अंतिम संस्कार मुंबई में होने की बात कही और रूपेश की मौत से उनके पूरे परिवार को कितना दुख पहुंचा है. बताया रूपेश की 2 महीने पहले ही शादी हुई थी.

प्रिंस नरूला ने एक इंटरव्यू में कहा,’ रूपेश यूएस में सेटल था. वह केवल 25 साल का ही था और उसकी शादी को अभी बस 2 महीने ही हुई थे,लेकिन भाभी हमारे साथ ही रहती हैं क्योंकि हम उनके वीजा का अरेंजमेंट कराने में लगे हुए थे. वो बहुत जल्द रूपेश के साथ रहने वाली थी. हमें भाभी की हालत देखी है. इसके साथ ही प्रिंस ने बताया कि रूपेश वहां परिवार के साथ रहता था. सोमवार के दिन वह समंदर पर गए थे. परिवार तो वहां से थोड़ी देर बाद वापस लौट आया था, लेकिन रूपेश वहीं दोस्तों के साथ बीच के पास ही रुक गया था.’
आगे बोले, ‘कुछ देर बाद उसका दोस्त भी वहां से निकल गया क्योंकि उसे पार्किंग से कार निकालनी थी. रूपेश ने उससे कहा था कि तू चल मैं बस आता हूं. तभी रूपेश के दोस्त को आवाज आई डूब गया-डूब गया. उसका दोस्त देखने के लिए भागा, लेकिन 20 मिनट तक रूपेश नहीं मिला और जब मिला तब तक उसकी मौत हो गई थी.’
उन्होंने बताय कि जब रूपेश के दोस्त से बातचीत की तो उसे भी नहीं पता चला कि वो कैसे डूब गया. पानी ज्यादा भी नहीं था तो इसके बावजूद ये हादसा हुआ. उसका दोस्त ही उसे हॉस्पिटल लेकर गया. इसके साथ ही प्रिंस ने बताया कि उनके भाई रूपेश का अंतिम संस्कार मुंबई में ही होगा. उनके मम्मी और पापा भाई की बॉडी लाने के लिए गए हैं और युविका फिलहाल भाभी के पास ही है. बस इतना कहते ही प्रिंस रोने लगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal