उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज द्वारा राज्य के सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के 12603 खाली पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड के ऑफिशियल पोर्टल www.upsessb.org पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य किसी भी जरिये प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक: 16 मार्च, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक: 11 अप्रैल, 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी दिनांक: 13 अप्रैल, 2021
पदों का विवरण:
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के 12603 रिक्त पदों पर भर्तियाँ निकली है।
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक बालक वर्ग: 11195
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक बालिका वर्ग: 1408
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास बीएड अथवा अन्य समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है।
आयु सीमा:
अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया:
अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
आवेदन शुल्क:
सामान्य श्रेणी/ अन्य पिछड़ा श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए: 750 रुपये
आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी/ अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को क्रमशः 450 रुपये और 250 रुपये
वेतनमान:
भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को 44,900 से लेकर 1,42,400 रुपये प्रतिमाह वेतन प्राप्त होगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें