प्रशासन ने माना दूषित पानी से हुई 14 मौत, पांच महीने के अव्यान का नाम भी शामिल

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित जल से हुई मौतों के मामले में प्रशासन ने 14 लोगों की मौत को स्वीकार कर लिया है। जांच कमेटी ने रिपोर्ट सौंप दी है जिसमें 14 लोगों के नाम शामिल हैं और 2 के नामों को शामिल नहीं किया गया है। कई संस्थाओं के सर्वे में 16 लोगों की मौत बताई गई थी जिसके बाद प्रशासन और सरकार के द्वारा अलग अलग आंकड़े आ रहे थे। अब यह साफ हो चुका है कि गंदे पानी की वजह से 14 लोगों की मौत हुई थी। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि यह आंकड़े बढ़ते जाएंगे क्योंकि अभी भी कई अस्पतालों में गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा है। आज सोमवार को भी एक व्यक्ति की मौत हुई है जिसके बाद संस्थाओं द्वारा दी गई सूची के हिसाब से यह आंकड़ा 17 हो गया है। अब आज हुई मौत के कारणों के बारे में भी जांच कमेटी दस्तावेजों को देखेगी। यदि जल संक्रमण की वजह से मौत होना बताया जाएगा तो इसे भी सरकारी आंकड़ों में दर्ज किया जाएगा।

किस आधार पर की पुष्टि
जांच कमेटी ने जान गंवा चुके मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री देखी। इसके साथ प्रारंभिक इलाज करने वाले डाक्टरों से बात की गई और उनके प्रिस्क्रीप्शन भी लिए गए। इस आधार पर तय किया गया कि मरीज को पानी का संक्रमण था या फिर अन्य कोई कारण था।

5 महीने के अव्यान को भी सूची में शामिल किया
जांच कमेटी ने 5 महीने के अव्यान का नाम भी इस सूची में शामिल किया है। पहले स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी थी कि पांच महीने के बच्चे को पानी का संक्रमण कैसे हो सकता है यह जांच का विषय है। हालांकि बाद में मां के बयान और डाक्टर की रिपोर्ट के आधार पर अव्यान का नाम भी इस सूची में शामिल किया गया है।

दो लोगों के नाम नहीं लिए गए
सूची में दो लोगों के नाम नहीं लिए गए हैं। इनकी मृत्यु के कारणों में जल संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी। जांच कमेटी के अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत ब्रेन में चोट लगने से हुई थी और दूसरे को कई बीमारियां थी जिनका पहले से इलाज चल रहा था।

आगे भी बढ़ता जाएगा मौत का आंकड़ा
अधिकारियों ने बताया कि कई गंभीर मरीज अभी भी आईसीयू में हैं। यदि अन्य कोई भी मरीज की मृत्यु होती है तो उसे भी जांच रिपोर्ट के बाद में इस सूची में शामिल किया जाएगा। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और अब यह आंकड़ा बहुत अधिक बढ़ने की संभावना नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com