दुनिया के कोने कोने से 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की पहली बार हाईटेक ‘जेट स्की’ निगहबानी करेगी। महाकुंभ मेले में पहुंचने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए जल, थल और नभ, हर जगह सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी क्रम में देश दुनिया से यहां आस्था की डुबकी लगाने पहुंचने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं और साधु संतों की सुरक्षा के लिए पहली बार महाकुंभ में जल पुलिस का छोटा जहाज कहे जाने वाले 25 ‘‘जेट स्की” उतारे जा रहे हैं। ये हाईटेक जेट स्की पलक झपकते ही कहीं भी पहुंचने में सक्षम होंगे।
दिसंबर तक जल पुलिस के बेड़े में शामिल होंगे जेट स्की
जल पुलिस के प्रभारी जनार्दन प्रसाद साहनी ने बताया कि महाकुंभ में जल पुलिस की भूमिका हर बार की तुलना में इस बार कहीं अधिक महत्वपूर्ण होने जा रही है। स्नान के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पहली बार जल पुलिस के बेड़े में जेट स्की को लैस किया जा रहा है। महाकुंभ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हाईटेक जेट स्की उतारे जा रहे हैं। 25 हाईटेक जेट स्की की मांग की गई है, जो दिसंबर तक जल पुलिस के बेड़े में शामिल हो जाएंगे। पहली बार जल पुलिस के बेड़े में शामिल हो रहे ये छोटे जहाज कितनी भी दूरी पर स्नानार्थियों की मदद के लिए मिनटों में पहुंचकर उन्हें बचाने में सक्षम होंगे।
जेट स्की में एक साथ तीन लोग सफर कर सकते हैं
महाकुंभ में जरूरत के हिसाब से यह काफी कारगर साबित होगा। इसमें एक साथ तीन लोग सफर कर सकते हैं। आपात स्थिति में इसका एक ड्राइवर त्वरित गति से मौके पर पहुंचकर कम से कम दो लोगों को सुरक्षित करने में सक्षम साबित होगा। 70 किलोमीटर प्रति घंटे की इसकी रफ्तार ही जल पुलिस की सबसे बड़ी मददगार साबित होगी। यह हाईटेक जेट स्की इशारा मिलते ही जरूरतमंद तक तत्काल पहुंचने में सक्षम होगा। करोड़ो श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की जरूरत के हिसाब से यह काफी कारगर साबित होगा। इसमें एक साथ तीन लोग सफर कर सकते हैं। आपात स्थिति में इसका एक ड्राइवर त्वरित गति से मौके पर पहुंचकर कम से कम दो लोगों को सुरक्षित करने में सक्षम साबित होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal