प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे की तिथि और समय को लेकर असमंजस बना हुआ है। प्रधानमंत्री कार्यालय से पीएम के आने का कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन राज्य सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है। 6 से 9 नवंबर के बीच उनका दौरा हो सकता है। अब तक दो बार पीएम का दौरे का कार्यक्रम बदल चुका है। संभावना है कि भी पीएम दीपावली पर केदार धाम आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित केदारनाथ दौरे की तैयारियों को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस और कई विभागों के सचिवों की बैठक हुई। जिसमें केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्य के पूर्ण होने की जानकारी दी गई।
इसके साथ वहां प्रस्तावित सौंदर्यीकरण के कार्यों की रूपरेखा पर अधिकारियों ने चर्चा की। हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री के दौरे की तिथि निश्चित नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री पिछले वर्ष की तरह दीपावली पर केदार धाम दर्शन पर आ सकते हैं।
इससे पहले उनके नौ नवंबर को कपाट बंद होने से पहले दर्शन करने के लिए आने की चर्चा थी। अब पीएमओ से छह या सात नवंबर में से किसी एक दिन आने के संकेत मिले हैं। हालांकि अंतिम कार्यक्रम जारी होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
उधर, दौरे को लेकर मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों दो दिन पहले केदारनाथ धाम का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने बताया कि पीएम के केदारनाथ दर्शन पर आने को लेकर तैयारियां चल रही हैं। पीएमओ से अभी तक अंतिम कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन हमारे स्तर से तैयारी पूरी है।