प्रधानमंत्री कार्यालय पर आतंकी हमला, देश में अफरा-तफरी

NEW DELHI: INDIA के लिए आतंकी भेजने वाला PAKISTAN आज एक बार फिर खुद शिकार बन गया है। पाकिस्ता30615cd300000578-3407798-image-a-50_1453304094841न की राजधानी इस्लामाबाद में पीएम नवाज शरीफ के दफ्तर पर हमला हुआ है।

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डेरा गाजी में नवाज शरीफ औरa सत्तापक्ष पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के दफ्तर पर एक धमाका हुआ है।
 मौके पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार दो युवकों ने पार्टी के दफ्तर पर विस्फोटक से धमाका किया। पुलिस के मुताबिक इस धमाके में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि जब धमाका हुआ तब स्थानीय सांसद अमजद फारुख अपपने दफ्तर में नहीं थे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमलों की निदा करते हुए कहा कि हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। 
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com