सीबीआई ने हत्याकांड में प्राथमिक तौर पर स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार माना है। इस लापरवाही के लिए दोषी कौन है, इसे जांच का विषय बताया गया है। सीबीआई ने पुलिस की प्राथमिक जांच और एकत्रित की गई जानकारी को भी अपने जवाब में आधार बनाया है।
सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि स्कूल की बसों में लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े थे। वहीं, जो टॉयलेट बच्चों के लिए बनाए गए थे, उनका स्टाफ की ओर से इस्तेमाल करना गलत है। स्कूल के गार्ड के बारे में बताते हुए कहा है कि गार्ड स्कूल में आने वालों की पूरी जानकारी लिए बिना ही उनको स्कूल में एंट्री दे रहे थे।
स्कूल के वॉशरूम में मौजूद ट्यूब लाइटें तक सही नहीं थीं। यह छात्रों के लिए बड़ा खतरा बनकर उभर रहे थे। इसके साथ ही प्रद्युमन की मौत के बाद 60 छात्रों ने स्कूल को बदलने के लिए आवेदन कर दिया है। यह मामला अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है और सभी अभिभावकों की इस पर नजर है। इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है और सीबीआई इसमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।