प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें कुछ खास

upsc_759_586c76505b9ffआइए अब हम 2017 में आने वाली रेलवे,एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते है. जैसा की आपने भी किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

इलेक्ट्रिक लाइट बल्ब का आविष्कार किसने किया था – थॉमस अल्वा एडिसन
केल्विन स्केल का आविष्कार किसने किया था – लार्ड केल्विन विलियम थॉमसन
डायनामाइट की खोज किसने की थी – अल्फ्रेड बर्न्हार्ड नोबेल
लिक्विड पेपर का आविष्कार किसने किया था – बेसी नेस्मिथ
थर्मामीटर की खोज किसने की थी – गैलीलियो गैलीली
बैरोमीटर की खोज किसने की थी – एवंजेलिस्टा टोर्रिसेल्ली
एयरप्लेन का आविष्कार किसने किया था – राइट ब्रदर्स, विलबुर राइट ओरविल्ले राइट
मैकेनिकल टेलीविज़न की खोज करने वाले व्यक्ति का नाम क्या था – जॉन लॉजी बैयर्ड
बॉल पॉइंट पेन का आविष्कार किसने किया था – लैज़लो और जॉर्ज बीरो
शून्य की खोज  किसने की थी – आर्यभट्ट
प्रोटोन की खोज किसने की थी – अर्नेस्ट रदरफोर्ड
इलेक्ट्रान की खोज किसने की थी – जे. जे. थॉमसन
न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी – जेम्स चैडविक
मैकेनिकल कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया था – चार्ल्स बैबेज
सबसे पहले पब्लिसाइज़्ड हैंडहेल्ड मोबाइल फ़ोन किसने बनाया था – मार्टिन कूपर
यूरेनियम की खोज किसने की थी – मार्टिन हेंरीच क्लप्रोथ
प्रकाश की दोहरी प्रकृति की खोज किसने की थी – ‎लुइस डी ब्रोग्ली
पहला यूरोपियन व्यक्ति जो समुद्री रास्ते से भारत आया था – वास्को डी गामा
हवा में लिखने वाले पेन का आविष्कार किसने किया है – मैक्स बोग और पीटर डिलवर्थ
टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था – एलेग्जेंडर ग्राहम बेल
पोलोनियम और रेडियम की खोज किसने की थी – मैरी क्यूरी
ऑक्सीजन की खोज किसने की थी – जोसफ प्रीस्टले
गैस मास्क की खोज किसने की थी – गैर्रेट ऑगस्टस मॉर्गन
सबसे पहला ग्लोब किसने बनाया था – मार्टिन बेहेम
क्रेस्कोग्राफ का निर्माण किसके द्वारा किया गया था – जगदीश चन्द्र बसु

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com