बीजेपी के सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत में शुक्रवार को लगभग ढाई घंटे तक खड़े रहने का फैसला किया. भोपाल लोकसभा सीट से जीतने के बाद मामले की मुख्य आरोपी प्रज्ञा ठाकुर पहली बार अदालत में पेश हुई थी. उन्हें पेश की गई कुर्सी और अदालत की सफाई व्यवस्था को खराब बताते हुये प्रज्ञा ठाकुर ने वहां बैठने से मना कर दिया. सांसद को मेडिकल आधार पर हाई कोर्ट से जमानत मिली हुई है. उन्होंने दोपहर करीब 12.45 बजे अपने सहयोगियों की मदद से अदालत में प्रवेश किया.