
अब तक टीवी पर सिंगिंग, कुकरी, डांस के रियलिटी शो आयोजित किए जाते रहे हैं। लेकिन एक पोर्न वेबसाइट ने एक कदा आगे बढ़ाते हुए पोर्न-स्टार की तलाश करने के लिए रियलिटी शो आयोजित करने का फैसला किया है। इस शो के कांटेस्टेंट्स एक दूसरे से पोर्न स्टार बनने के लिए टक्कर लेंगे।
10 लाख डॉलर के साथ पोर्न-स्टार बनने का मौका
एडल्ट वेबसाइट xHamster ने रियलिटी शो एक्स फैक्टर की तर्ज पर सेक्स फैक्टर नाम का रियलिटी शो शुरू करने जा रही है। इस कांटेस्ट के विनर को 10 लाख डॉलर (लगभग साढ़े छह करोड़) की कैश प्राइज के साथ-साथ पॉर्न फिल्म में लीड रोल करने का मौका मिलेगा। इस वेबसाइट ने इस रियलिटी शो से जुड़ा ट्रेलर भी लॉंन्च लांच कर दिया है।
जज, मेंटर और कोच भी होने शो में
सेक्स फैक्टर के आयोजकों ने बताया कि सेक्स फैक्टर रियलिटी शो में भी दूसरे रियलिटी शोज की तरह ही जज, मेंटर और कोच होंगे जो कांटेस्टेंट्स को बढ़िया परफॉरमेंस देने में मदद करेंगी। इस शो को मशहूर पोर्न की दुनिया जानी-मानी पोर्नस्टार असा अकीरा होस्ट करेंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal