पोम्पियो और सऊदी प्रिंस ने ड्रोन हमले के लिए ईरान को बताया जिम्मेदार

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच हुई बैठक में दोनों नेताओं ने सऊदी में पेट्रोलियम रिफाइनरी में हुए ड्रोन हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराए जाने पर सहमति जतायी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोर्गन ओतार्गुस ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

ओतार्गुस ने कहा कि पोम्पियो ने सऊदी क्राउन से गुरुवार को मुलाकात की। उन्होंने कहा, “दोनों नेताओं के बीच बैठक के दौरान ईरानी सरकार के रवैये और उसके कारण उत्पन्न हुए खतरे को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ आने की जरुरत पर चर्चा की।” 

अमेरिका और सऊदी ने गत शनिवार हुए ड्रोन हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया। यमन के हुती विद्रोहियों ने हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी ली है। ईरान ने अमेरिका के आरोपों को खारिज किया था।

पोम्पियो और क्राउन प्रिंस के बीच इस बात पर भी सहमति बनी कि सऊदी में हमला इसलिए भी किया गया क्योंकि यहां अमेरिकी नागरिक रहते हैं और काम कर करते हैं।

इससे पहले बुधवार (18 सितंबर) को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले के बाद ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध को और बढ़ाने के आदेश दिए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com