पोम्पिओ: अमेरिकी कैदियों की रिहाई से तय हुईं ट्रंप-किम के बीच सफल बैठक की दशाएं

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा इस हफ्ते की शुरुआत में तीन अमेरिकि नागरिकों को रिहा करने से दोनों देशों के बीच अगले महीने होने वाली शिखर वार्ता की शर्तें तय हुई हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘तीन नागरिकों की रिहाई से राष्ट्रपति ट्रंप एवं चेयरमैन किम के बीच सफल बैठक की शर्तें तय करने में मदद मिलेगी. हम अमेरिकी एवं कोरियाई लोगों तथा पूरी दुनिया के लिए 12 जून को सिंगापुर में शिखर वार्ता को सफल बनाने की खातिर डीपीडीके (डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया) के साथ अपनी तैयारियों को लेकर उत्साहित हैं.’’

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम स्थित मुख्यालय में पोम्पियो ने 12 जून को ट्रंप एवं किम के बीच होने वाली बैठक से जुड़ी तैयारियों को लेकर दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री कांग कुयांग – वा के साथ विस्तृत चर्चा की. उनके बीच अमेरिकी विदेश मंत्री की उत्तर कोरिया यात्रा और उत्तर एवं दक्षिण कोरिया के नेताओं के बीच पिछले महीने हुई मुलाकात को लेकर भी चर्चा हुई. दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री ने अमेरिकी नागरिकों की सफल रिहाई के लिए पोम्पियो एवं ट्रंप को बधाई देते हुए कहा कि यह अमेरिका – उत्तर कोरिया के बीच आगामी शिखर वार्ता के लिए एक ‘‘अच्छा’’ संकेत है.

निरस्त्रीकरण की राह पर बढ़े उकोरिया तो अमेरिका करेगा मदद: पोम्पियो
वहीं दूसरी ओर अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि अगर उत्तर कोरिया नेता किम जोंग उन कोरियाई प्रायद्वीप को पूरी तरह से परमाणु हथियारों से मुक्त कर दें तो अमेरिका और उसके अंतरराष्ट्रीय सहयोगी उसे मदद का आश्वासन देने के लिए तैयार हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो हाल ही में उत्तर कोरिया की यात्रा से लौटे हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर कोरियाई नेता के साथ उनकी बातचीत अच्छी रही है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में पोम्पियो ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विश्व ने सिंगापुर में दोनों नेताओं के बीच होने वाली बैठक से सफल नतीजे हासिल करने के लिए ‘‘शर्तें’’ तैयार की हैं. किम के व्यक्तित्व के बारे में पूछे जाने पर पोम्पियो ने कहा, ‘‘आप किम से मुलाकात के बारे में पूछें. यह प्रश्न थोड़ा अमर्यादित है. ”वह विवेकशील हैं ?” हां हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई, ठोस बातचीत, ऐसी बातचीत जिसमें जटिल समस्याओं पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि अमेरिका यह सुनिश्चित करना चारहता है कि उसके प्रयास रंग लाए और परिणाम यह हो कि उत्तर कोरिया किसी के लिए खतरा नहीं बने

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com