सोशल मीडिया के इस जमाने में आए दिन कई वीडियो वायरल होते हैं। इन्हीं में से एक वीडियो वर्तमान में वायरल हो रहा हैं जिसमें 89 साल की दादी अपने पोते के साथ नागिन डांस करती नजर आ रही हैं। दादी-पोते का यह रिश्ता सभी को भा रहा हैं और सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा हैं। ये वीडियो खुद उनके पोते अंकिता जांगिड़ ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया हैं। अंकित का परिवार दिल्ली में रहता है। परिवार का कहना है कि 89 साल की दादी काफी बीमार रहती थीं। उन्होंने पहले कभी डांस नहीं किया, लेकिन उनका पोता डांसर हैं। इसलिए वो अक्सर उनके साथ थिरकने लगीं। डांस करने से उनकी सेहत में भी सुधार आया है।
वीडियो में देखा जा सकता हैं कि वो दादी के मजे से डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ अंकित ने कैप्शन में लिखा ‘मुझे दादी में मेरा सोलमेट मिल गया है।’ वीडियो में दादी और पोते दोनों ‘आई डोंट बिलीव इन सोलमेट्स’ गाने पर नाचते दिख रहे हैं। ये वो नागिन डांस हैं जिसके बिना भारतीय शादियां पूरी नहीं होती। पोते का ताल पर दादी जमकर थिरक रही है। एक और वीडियो में दादी ‘दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी गाने पर नाचती’ दिख रही हैं। ये दोनों वीडियो साथ में ही बनाए लगते हैं क्योंकि इसमें दोनों ने वहीं कपड़े पहने हुए हैं।
View this post on Instagram
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal