केंद्र एवं प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद बस्ती जिले में नहीं बंद हो रही है पॉलिथीन का प्रयोग नगरपालिका अधिकारियों की लापरवाही से मार्केटो में धड़ल्ले से बिक रहे हैं पॉलिथीन जिलाधिकारी बस्ती माला श्रीवास्तव ने बताया कि पॉलिथीन रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं 2 अक्टूबर से पहले पॉलिथीन बंद हो जाएगा।
केंद्र सरकार या प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत को लेकर भले ही पालीथिन पर रोक लगा दिया है लेकिन अभी बाजार में बेरोक टोक पालीथिन का प्रयोग हो रहा है इन्हें न तो जुर्माने का डर है न किसी सरकारी कानून का खुलेआम बाजारों में दुकानदार द्वारा प्लास्टीक की थैलिया बेची जा रही है पुनः 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन पूरे देश मोदी जी पूर्ण बैन प्लास्टिक को लेकर मनाएंगे लेकिन इसका कितना बाजार पर असर पड़ेगा समय ही बताएगा।
फिलहाल प्लास्टिक बैन को एक बर्ष हो गए है लेकिन इसका कितना असर बाजार पर पड़ता है इसमे अधिकारियो की मिली भगत से इस अभियान पर रोक नही लग पा रहा दुकानदार व फल विक्रेता सब्जी विक्रेताओं का कहना है हम सब्जी बाहर से लाते वह थैली मिलती है बाजार में भी उपलब्ध प्लाटिक थैली सस्ती मिलती इससे हम सभी दुकानदारो को फायदा होता समान बेचने में कस्टमर झोला लेकर आता ही नही है ।
इस लिए मजबूरी बेचना पड़ता है लेकिन जब मार्किट के मिलेगा नही तो कैसे बेचेंगे सबसे पहले उन कंपनियों पर रोक लगाना चाहिए जहां निर्माण होता है लेकिन ऐसा नही होता है इसलिए रोक नही लग पा रहा बस्ती जिलाधिकारी माला श्रीवस्तव ने कहा कि प्लास्टिक बैन के साथ इसका अवेरनेस होना बहुत जरूरी है
हम बच्चों के साथ स्कूल कालेजो में जाएंगे और उन्हें प्लास्टि बैन को लेकर जागरूक करेंगे जिससे इस पर फूल टाइम सलूशन निकेलगा साथ ही उन स्वयं सहायता समूहों के कागज के थैले और बैग बनाने के लिए प्रोत्साहन किया जाएगा जिससे उन समूहों का आय बढेगा साथ ही वे क्रियाशील भी रहेगी सरकार के स्वछ भारत अभियान को बल मिलेगा