पॉप आइकन ब्रिटनी स्पीयर्स की मौत की खबरें वायरल!

britney-spears-01_58627380682f5अमेरिकन पॉप आइकन ब्रिटनी स्पीयर्स की मौत कि खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं लेकिन सकुशल हैं। खबरों के मुताबिक, सोनी म्यूजिक के ट्विटर एकाउंट से उनकी मौत के बारे में गलत ट्वीट किया गया था। इसके बाद उनके प्रशंसक सदमे में थे।

सोनी टीवी ने यह ट्वीट सोमवार की सुबह किया था। सोनी म्यूजिक के ग्लोबल ट्विटर एकाउंट पर लिखा गया था- ‘RIP @britneyspears 🙁 #RIPBritney 1981-2016’ इसके थोड़े समय बाद एक और ट्वीट किया गया था- ‘britney spears is dead by accident! We will tell you more soon #RIPBritney :(‘( यानि ब्रिटनी की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई है। हम जल्दी ही आपको और जानकारी देंगे।’ हालांकि, सोनी टीवी ने यह दोनों ट्वीट डिलीट कर दिए गए। 

अब ख़बर है कि पॉप सिंगर अच्छी हैं और जीवित हैं। यह जानकारी ब्रिटनी के एक प्रतिनिधि ने दी। फ़िलहाल, सोनी की ओर से इस मामले में कोई सफाई नहीं दी गई है कि क्या ये एकाउंट हैक की वजह से हुआ था या फिर गलती थी।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com