जहां हथेलियों के चिह्न साधारण होते हैं, वहीं तलवों (Feet Sole) के चिह्न बहुत ज्यादा विशेष होते हैं। तो आइये जानते हैं तलवे से जुड़े कुछ आसान उपाय…
लम्बे तलवे से क्या पता चलता है?
लम्बे तलवे होना कहीं-कहीं पर मूर्खता की निशानी माना जाता है। लेकिन वास्तव में ये ईश्वर की विशेष कृपा का लक्षण है। लम्बे तलवे वाले आलसी होने के बावजूद जीवन में सफलता प्राप्त कर लेते हैं।
छोटे तलवे
जरूरत से ज्यादा छोटे तलवे व्यक्ति को मानसिक चिंता में डाल देते हैं। ऐसे लोग काफी संघर्ष के बाद ही जीवन में कुछ पा सकते हैं। आम तौर पर जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे चीजें बेहतर होती हैं।
सामान्य तलवे
सामान्य तलवे ज्यादा कुछ सूचना नहीं देते। इसके लिए सामान्य तलवे के पैर के अंगूठे को देखना होगा। तलवे के पास अंगूठे की रेखा अच्छी हो तो सामान्य तलवे भी अच्छे प्रभाव देते हैं।
क्या कहती हैं तलवे और पैरों की अंगुलियां?
पैरों का अंगूठा, अगर बगल वाली अंगुली से छोटा हो तो यह भाग्य में वृद्धि करता है। अगर पैर की सबसे छोटी अंगुली काफी छोटी हो, या इसमें नाखून बहुत ही छोटा हो तो वैवाहिक जीवन खराब होता है अगर पैर की सबसे छोटी अंगुली लम्बी हो तो व्यक्ति को धन का अभाव नहीं होता। अगर पैरों की अंगुलियाँ टेढ़ी मेढ़ी हो तो व्यक्ति की किस्मत में दो विवाह का योग बन जाता है। अगर पैर का अंगूठा ज्यादा ही बड़ा हो तो यह बीमारी का लक्षण होता है।
क्या कहता है तलवे का रंग?
तलवे का रंग स्वाभाविक और साफ हो तो व्यक्ति स्वस्थ रहता है। तलवे का रंग एक समान न हो तो व्यक्ति धूर्त होता है। तलवे के रंग में गुलाबीपन का होना बताता है कि व्यक्ति अत्यंत समृद्ध और सम्पन्न है। अगर तलवे का रंग पीलापन लिए हुए हो तो व्यक्ति को खराब दाम्पत्य जीवन का सामना करना पड़ता है
तलवे की रेखाओं का क्या है अर्थ?
अगर तलवे में अंगूठे से एक सीधी रेखा नीचे जाए तो यह व्यक्ति को अत्यंत बुद्धिमान बनाती है। तलवे में जितनी कम रेखाएं होंगी व्यक्ति उतना ही ज्यादा भाग्यवान होगा। तलवे में रेखाओं का जाल हो तो व्यक्ति को आजीविका के लिए भटकना पड़ता है। तलवों में शंख या चक्र का होना अत्यंत दुर्लभ है, और यह महापुरुषों के पैरों में ही पाया जाता है
तलवे के साथ जुड़े हुये लक्षण क्या कहते हैं?
पैर के तलवे में तिल हो तो व्यक्ति को खूब यात्रा और धन का वरदान मिलता है। अगर पैर और तलवे बार-बार फटते हैं तो समझना चाहिए कि शरीर में विटामिन और मिनरल्स कम हैं। अगर तलवे ठंढे रहते हैं तो समझना चाहिए कि हार्मोंस असंतुलित हैं तलवों में लगातार रूखेपन का होना बताता है कि आपको त्वचा की समस्या हो सकती है।