हॉलीवुड के सबसे चर्चित नए कपल के रूप में जाने जाने वाले सेलेना गोमेज और द वीकेंड के बीच प्यार लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दोनों ने वैलेंटाइंस का समय भी एक दूसरे के साथ गुजारा था और अब यह दोनों पेरिस जैसी खूबसूरत जगह पर इश्क फरमा रहे हैं और सबसे बड़ी बात तो यह है कि द वीकेंड की एक्स गर्लफ्रेंड बेला हेडिड भी फिलहाल पेरिस में ही है.
तलाक के बाद नए सिरे से जिंदगी शुरू करना चाहती है क्रिस्टीना

काफी तकलीफ दे रही है बियॉन्से को इस बार प्रेगनेंसी
सेलेना और वीकेंड को रिजर्व होटल से बाहर निकलते हुए देखा गया यह होटल उस होटल के काफी नजदीक है जहां पर बेला हेडिड ठहरी हुई थी तो ऐसे में क्या यह तीनों आमने सामने कभी टकराए होंगे.बेला हेडिड वहां पर पेरिस फैशन वीक में रैंप के लिए आई हुई है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि सेलेना और वीकेंड पेरिस में क्या कर रहे हैं. चलिए हम आपको बता देते हैं वीकेंड अभी अपनी म्यूजिक कॉन्सर्ट के टूर पर है और उनका अगला शो पेरिस में था और सेलेना किसी भी हालत में इस शो में जाना चाहती थी ताकि वह वीकेंड को सपोर्ट कर सकें. अब सेलेना पेरिस में वीकेंड के शो के लिए आई या फिर अपने प्यार के साथ अच्छा वक्त गुजारने आई यह तो वही जानती हैं लेकिन बेला हेडिड के दिल पर क्या गुजर रही होगी यह हम समझ सकते हैं.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
