पेटीएम के शेयर में जारी है गिरावट, आज 10 फीसदी गिरे कंपनी के स्टॉक…

आज शेयर बाजार सीमित दायरे में खुला है। वहीं 31 जनवरी 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को बैन करने का फैसला लिया है। इस फैसले का असर पेटीएम के स्टॉक (Paytm Share) पर देखने को मिल रहा है।

पिछले दो कारोबारी सत्र से पेटीएम के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर दो कारोबारी सत्र से 40 फीसदी से ज्यादा गिर गए है। आज भी कंपनी के शेयर न्यू लोअर सर्किट पर खुले हैं। बता दें कि कंपनी के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं।

कंपनी के स्टॉक अपनी दैनिक ट्रेडिंग सीमा से गिरकर 438.5 रुपये पर आ गए। नवंबर 2022 में कंपनी के शेयर 438.35 रुपये के पिछले सर्वकालिक निचले स्तर पर था।

तीन दिनों में, स्टॉक 42 प्रतिशत से अधिक गिर गया है, जिससे इसके बाजार मूल्यांकन से 20,471.25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

आरबीआई ने पिछले हफ्ते पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को आदेश दिया था। इस आदेश के अनुसार बैंक को बैन कर दिया गया है। अब वह जमा ले सकता है लेकिन उधार नहीं दे सकता है। इसके अलावा 29 फरवरी के बाद ग्राहक बैंक में कोई जमा या क्रेडिट लेनदेन नहीं करेगा। इसके अलावा किसी भी ग्राहक के खाते, प्रीपेड उपकरण, वॉलेट, कार्ड पर टॉप-अप नहीं कर पाएंगे।

पेटीएम को अपने सालाना ऑपरेशनल प्रॉफिट पर 300-500 करोड़ रुपये का असर दिख रहा है। बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) का सहयोगी है। वन97 कम्युनिकेशंस के पास पीपीबीएल की शेयर पूंजी (सीधे और अपनी सहायक कंपनी के माध्यम से) का 49 प्रतिशत हिस्सा है। बैंक में विजय शेखर शर्मा की 51 फीसदी हिस्सेदारी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com